LOCAL NEWS
मि0 एण्ड मिस ओलम्पिया-2017 के समापन समारोह के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम(ग्रैंड फिनाले) का आयोजन
मि0 एण्ड मिस आंेलम्पिया-2017 के समापन समारोह के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम(ग्रैंड फिनाले) का आयोजन गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में एक्ज़्ााटिक एवेंट्स कम्पनी एवं आलम्पिया फ़िटनेस के संयुक्त तत्वावधान में प्रगति सर्व कल्याण समिति, शापर्स स्टाॅप, फक़ीरा बुटीक, डीवीएस प्रोडक्शन्स, फोनिक्स एवं अन्य प्रतिष्ठानों के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आलम्पिया के सी0ई0ओ0, श्री राहुल राठौर एवं एस0आर0 ग्रुप आॅफ काॅलेज के चेयरमैन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम गणेश वन्दना से प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम तीन चरणों में किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में 34 प्रतियोगियों ने अपना परिचय देकर विभिन्न परिधानों में रैम्प पर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में 24 चुने हुए प्रतिभायों ने ज्यूरी के प्रश्नों का उत्तर देकर अपने आत्मविश्वास एवं अपनी सामान्य ज्ञान का प्रदर्शन किया।
तत्पश्चात् सह आयोजक प्रगति सर्व कल्याण समिति ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 07 व्यक्तियों मंच पर उपस्थित प्रगति सर्व कल्याण समिति की तरफ से विशिष्ट आग्रह पर संयुक्त राज्य अमेरिका से आये डाॅ0 अशोक प्रजापति, वाइस चेयरमैन, आई0ई0ई0ई0, मिशिगन, डा0 ओम प्रकाश, पूर्व प्रमुख सचिव, उ0प्र0 शासन, श्री संतोष कुमार, उप निदेशक, आई0सी0डी0एस0 एवं श्री अश्विनी कुमार, संस्थापक, प्रगति सर्व कल्याण समिति ने ‘‘मीमेन्टो फाॅर एक्सेलेंस’’ देकर श्री आलोक शुक्ला(प्रमुख, सी0आई0आई0-उ0प्र0), श्री राहुल राठौर(सी0ई0ओ0, ओलम्पिया फिटनेस ज़ोन), डा0 ज्योतिका राजावत(डीबीटी-बायो केयर साइंटिस्ट, सीएसआईआर-सीडीआरआई), श्री आशीष ध्यानी(प्रमुख एक्ज़ाटिक इवेंटस), श्वेतांक गुप्ता(सिंगर एण्ड परफार्मर), श्री गौरांग गौरव शुक्ला(माॅडल) एवं श्री विशेष पंडित(एंकर) को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मिस आलम्पिया-2017 का टाइटल कु0 तान्या त्रिवेदी ने जीता एवं अहमद गजाली बने मि0 ओलम्पिया। कार्यक्रम का समापन श्री राहुल राठौर ने धन्यवाद देकर किया।
Kushi Nagar
लोकल मंडी में सब्जियों को देखते ही ताख पर सभी नियम रखते हुए झुंड में घुसी जनता,

कुशीनगर
लोकल मंडी में सब्जियों को देखते ही ताख पर सभी नियम रखते हुए झुंड में घुसी जनता,
कुशीनगर/अहिरौली
मंडल चीफ बयूरो विनय तिवारी की रिपोर्ट,
अहिरौली थाना छेत्र अंतर्गत सिंदुरिया बाजार में सुबह 6 बजे मंडी में प्रशासन के मना करने के बावजूद।लोकल सब्जी विक्रेताओं ने जैसे ही मंडी में गिराई बोरियां देखते ही देखते मधुमखी की झुंड की तरह जनता,जिनसे नित्य प्रशासन,सरकार निवेदन कर रही कि आप घरों में रहे।सभी सुविधा आपको डोर टू डोर उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है।
इन सूचनाओ,निवेदन को भी दर किनार करते हुए यही पढ़ी लिखी जनता सभी नियमो को दिखा रही ठेंगा।
और दे रही निमंत्रण क्रोना जैसे गम्भीर महामारी को।

Gorakhpur
एस पी नार्थ अमित कुमार पांडेय व थाना प्रभारी ने दलबल के साथ किया फ्लैग मार्च पिपराईच,

एस पी नार्थ अमित कुमार पांडेय व थाना प्रभारी ने दलबल के साथ किया फ्लैग मार्च पिपराईच,
गोरखपुर,
मंडल चीफ बयूरो विनय तिवारी की रिपोर्ट,
गोरखपुर/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार जहाँ नागरिकता संशोधन बिल का एक तरफ देश भर में विरोध चल रहा है तो वही कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आज पिपराईच थाने के क्षेत्र में एस पी नार्थ व थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह अपने हल्का प्रभारी और कांस्टेबलों के साथ पिपराईच के पूरे कस्बे में लोगो को एहसास दिलाने हेतु किया फ्लैग मार्च किया।
Gorakhpur
दैनिक समाचार पत्र निर्वाण् टाइम्स भटहट कार्यालय का विशिष्ठ अतिथि यातायात ट्रैफिक टीआई, सुनील सिंघाल जी ने फीता काटकर किया कार्यालय का उदघाटन,

गोरखपुर/भटहट,
दैनिक समाचार पत्र निर्वाण् टाइम्स भटहट कार्यालय का विशिष्ठ अतिथि यातायात ट्रैफिक टीआई, सुनील सिंघाल जी ने फीता काटकर किया कार्यालय का उदघाटन।
पंकज मोदनवाल की विशेष रिपोर्ट,
भटहट में निर्वाण टाइम्स हिंदी दैनिक समाचार पत्र गोरखपुर के मंडलीय कार्यालय का उदघाटन फीता काटकर व दीप जला कर मुख्य अतिथि टैफिक टीआई गोरखपुर सुनील सिन्हाल ने किया । विशिष्ट अतिथि भटहट चौकी प्रभारी विनोद सिंह जी रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित दैनिक जागरण के पत्रकार हरिकृष्ण पांडेय ने कहा कि पत्रकार बन्धुओं में सँगठिक न होने के कारण पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है। किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न हो रहा है तो बिना भेदभाव के सभी लोगो को सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्यापार मण्डल अध्यक्ष सुनील मोदनवाल ने कहा कि मीडिया के लोगो को लोग समाज का चौथा स्तम्भ कहते है लेकिन मैं तो कहता हू मीडिया समाज का चौथा नही पहला होना चाहिए। कार्यक्रम को भाजपा की मीडिया प्रभारी रानी मिश्रा , दिब्य चिराग एजुकेशनल की प्रबन्धक सपना पाण्डेय ,प्रसार भारती महिला प्रकोष्ठ गोरखपुर की अध्यक्ष मीनाक्षी राय,रूपेश बर्मा संपादक, एडवोकेट भानु तिवारी, सीएम त्रिपाठी ने भी किया सम्बोधित। कार्यक्रम में भटहट चिकित्सा प्रभारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को निर्वाण टाइम्स की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ निर्वाण टाइम्स के मण्डल ब्यूरो चीफ विनय त्रिपाठी को भी हिंदुस्तान के पत्रकार व रूपेश बर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का पूरा संचालन काव्य, शिरोमणि दुबे के द्वारा हुआ संचालित। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आये हुए अतिथियों ने धन्यवाद देते हुए आगे बढ़ने पूरी टीम को दिया अपना आशीष। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडल चीफ ब्युरो विनय त्रिपाठी, पंकज मोदनवाल रिपोर्टर भटहट, संजीव जायसवाल (जिला अपराध संवाददाता) रामनवमी साहनी, नन्हे लाल , जितेन्द्र कुमार ,राजेश कुमार शिलानकुर , हिमांशू श्रीवास्तव के साथ पूरी निर्वाण् टाइम्स के मंडलीय पत्रकारों ने दिया अपना योगदान।
-
Uttar Pradesh2 years ago
जौनपुर : मुंगरा बादशाहपुर पुलिस को मिली सफलता,लूट व चोरी का आरोपी गिरफ्तार
-
LUCKNOW3 years ago
Anticipatory bail: आपातकाल में खत्म की गई अग्रिम जमानत व्यवस्था होगी बहाल
-
Uttar Pradesh2 years ago
जौनपुर : लुटेरों का गिरोह सरगना समेत मुठभेड़ में गिरफ्तार
-
Uncategorised2 years ago
वारणसी,हेरिटेज हॉस्पिटल पर दो करोड़ का जुर्माना
-
Uttar Pradesh3 years ago
रिटर्न फाइल करने में गलत सूचना पर कर अपवंचना का 200 फीसद जुर्माना
-
Uncategorised2 years ago
मुंबई,भोर भ्रमण समिति ने किया पं.लल्लन तिवारी का अभिनंदन
-
Uncategorised2 years ago
मुंबई,शिक्षामंत्री आशीष शेलार ने जीता विद्यार्थियों का दिल
-
shamli2 years ago
शामली में आखिर क्यों महिला के साथ मारपीट की गई