LUCKNOW
जिला-दर-जिला BJP का परचम?
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए अंतिम चरण के मतदान के साथ ही बुधवार को सभी प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में कैद हो गए. निर्वाचन आयोग के मुताबिक कुल 52.50 प्रतिशत मतदान हुआ है. राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि कुल मिलाकर तीन चरणों के मतदान का प्रतिशत औसतन 52.5 प्रतिशत रहा. यह साल 2012 के चुनाव के 46.2 फीसदी से करीब छह प्रतिशत ज्यादा है.
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार निकाय चुनाव हुए हैं. लिहाजा ये चुनाव उनके लिए अग्नि परीक्षा साबित होंगे. हालांकि तीनों चरणों में हुए निकाय चुनाव के नतीजे एक दिसंबर को आएंगे. इसके बाद ही पता चलेगा कि आखिर 16 मेयर, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत में किस पार्टी ने बाजी मारी और किसको करारी हार का सामना करना पड़ा.
इससे पहले एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल में सूबे के 16 में से 15 नगर निगमों में बीजेपी को जबरदस्त जीत मिलने की बात कही जा रही है. इस सर्वे के मुताबिक लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, आगरा, इलाहाबाद, अयोध्या और कानपुर समेत 15 नगर निगमों के मेयर पद बीजेपी के खाते में जाते दिख रहे हैं. इस एग्जिट पोल में अयोध्या में भी बीजेपी को जीतता दिखाया गया है. बीजेपी को यहां 48 फीसदी वोट मिलने की बात कही जा रही है, जबकि समाजवादी पार्टी को 32{606507f6cc638f72e1f14f549dc47d5f6f23d7be8b40476aeb64193ea94ca283}, BSP को 17{606507f6cc638f72e1f14f549dc47d5f6f23d7be8b40476aeb64193ea94ca283} और कांग्रेस को 2 फीसदी वोट मिले हैं. यहां से भी बीजेपी का मेयर बनाना तय माना जा रहा है.
इस एग्जिट पोल के मुताबिक लखनऊ में बीजेपी को 40 फीसदी, सपा को 27 फीसदी, बीएसपी को 13 फीसदी, कांग्रेस को 18 फीसदी और अन्य को एक फीसदी सीटों पर जीत मिल सकती है. यहां मेयर पद पर बीजेपी बाजी मारती नजर आ रही है. वहीं, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मेयर पद पर बीजेपी बाजी मारती दिख रही है. यहां पर बीजेपी 45{606507f6cc638f72e1f14f549dc47d5f6f23d7be8b40476aeb64193ea94ca283} वोट के साथ सबसे आगे है. यहां पर बीजेपी से मृदुला जायसवाल उम्मीदवार हैं. सर्वे के मुताबिक इस सीट पर 21{606507f6cc638f72e1f14f549dc47d5f6f23d7be8b40476aeb64193ea94ca283} एसपी को, बीएसपी को 14{606507f6cc638f72e1f14f549dc47d5f6f23d7be8b40476aeb64193ea94ca283}, कांग्रेस को 16{606507f6cc638f72e1f14f549dc47d5f6f23d7be8b40476aeb64193ea94ca283} और अन्य को 3{606507f6cc638f72e1f14f549dc47d5f6f23d7be8b40476aeb64193ea94ca283} वोट मिल सकते हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर नगर निगम चुनाव में भी मेयर बीजेपी के खाते में जा रहा है. यहां पर बीजेपी को 45 फीसदी, बीएसपी 11 फीसदी, एसपी को 22 फीसदी, कांग्रेस को 10 फीसदी और अन्य को 11 फीसदी वोट मिल रहे हैं. अगर इलाहाबाद की बात करें, तो यहां भी बीजेपी बाजी मारती दिखाई दे रही है. बीजेपी को 49 फीसदी, एसपी को 25 फीसदी, बीएसपी को 13 फीसदी, कांग्रेस को 12 फीसदी और अन्य को एक फीसद वोट मिलने का अनुमान है.
इसके अलावा आगरा में बीजेपी का ही मेयर हो सकता है. यहां बीजेपी को 52 फीसदी वोट मिलने की बात कही जा रही है, जबकि समाजवादी पार्टी का वोट प्रतिशत गिरकर 12 रह गया है. BSP के वोट में इजाफा हुआ है और यह 27 फीसदी पहुंच गया है, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 4 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.
इस एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिली है. हालांकि इसके रिजल्ट एक दिसंबर को जारी होंगे, जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर किसको कितनी सीटें मिलीं. तीसरे चरण में चंदौली, सहारनपुर, बागपत, बुलंदशह, मुरादाबाद, संभल, बरेली, फिरोजाबाद, एटा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, महोबा, झांसी, रायबरेली, फतेहपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, जौनपुर और मिर्जापुर में वोट डाले जा रहे है
LUCKNOW
आखिरकार घर सुल्तानपुर फाउंडेशन के प्रयासों ने बेगमपुरा ट्रेन का डायवर्जन कैंसल कराया, सुल्तानपुर वासियो में ख़ुशी की लहर

लखनऊ। बेगमपुरा ट्रेन जो कि सुल्तानपुर से होकर गुजरती रही है जिसका किसी कारण वश डायवर्जन कर दिया गया था जिसके बाद घर सुल्तानपुर फाउंडेशन ने लड़ाई छेड़ी और मेनका गांधी को पत्र ईमेल किया साथ ही लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी का भी प्रयास सराहनीय रहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भी ज्ञापन दिया गया, इससे पहले सांसद प्रतिनिधि ने भी कहा ट्रेन सुल्तानपुर होकर ही जाएगी, घर सुल्तानपुर फाउंडेशन द्वारा ट्विटर पर
#सुलतानपुर_चाहे_अपनी_बेगमपुरा
#WeWantOurBegumpura द्वारा प्रयास किया गया जो कि सुल्तानपुर वासियो द्वारा खूब रीट्वीट भी किया गया जिसको देखते हुए मेनका गाँधी ने संज्ञान में लिया और रेलवे कर्मचारियों से बात-चीत कर डायवर्जन को रुकवाया और मेल के माध्यम से घर सुल्तानपुर फाउंडेशन को जवाब दिया कि ट्रेन डायवर्जन कैंसिल हो गया है।
LUCKNOW
मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबियात अचानक बिगड़ गई है। उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की निगानी कर रही है। मेदांता के डॉक्टरों के मुताबिक, मुलायम सिंह की हालत फिलहाल ठीक है। मालूम हो कि मुलायम सिंह को तकरीबन एक महीने पहले पहले भी मेदांता में भर्ती कराया गया था। उस वक्त उन्हें पेट से संबंधित कुछ समस्या थी।
मेदांता के डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव गुरुवार रात से अस्पताल में एडमिट किया गया है।
उनका पेट से संबंधित मामले में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी तबियत फिलहाल ठीक है। पेट में कुछ समस्या होने पर उन्हें मेदांता अस्पताल लाया गया है। राकेश कपूर के मुताबिक, मुलायम को यूरिनल इंफेक्शन की भी शिकायत है। उनका कोरोना टेस्ट कराया गया है जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
हाल ही में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और वर्तमान संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपना जन्मदिन मनाया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच मुलायम सिंह ने 81 किलो का लड्डू केक काटा था। इस मौके पर सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंच पर मौजूद थे। मुलायम सिंह के जन्मदिवस पर उनके सैफई स्थित घर से लेकर लखनऊ तक कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
इस मौके पर मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि आप सब कई वर्षों से मेरा जन्मदिन मना रहे हैं। अब जरूरी है कि कार्यकर्ताओं का जन्मदिन मनाया जाए। उन्होंने कहा था कि आप अपने क्षेत्र के कार्यकर्ता का जन्मदिन मनाएं और मुझे बुलाएं। उन्होंने कहा था कि देश में कई समस्याएं हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, इसलिए हमेशा ही अन्याय के खिलाफ लड़ें। गरीब और किसानों के लिए संघर्ष करें। यही समाजवाद है। मुलायम ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी पर उनका आभार जताया था।
LUCKNOW
मुख्यमंत्री के संदेश से,प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देश पर विश्व हिंदू महासंघ पूरे प्रदेश में करेगा छह दिवसीय कार्यक्रम
लखनऊ(विनोद पाठक)।प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति जी के आवाहन पर ५ अगस्त को अयोध्या में होने वाले श्री राम जन्मभूमि शिला पूजन महोत्सव के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ छह दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करेगा। जिसके प्रथम दिन १ अगस्त को सुंदरकांड का पाठ होगा,२ अगस्त को आल्हा सम्राट फौजदार सिंह के गीतों के साथ महफिल सजेगी,३ अगस्त श्रावणी पूर्णिमा के दिन भगवान शिव की पूजा,अर्चना,रुद्राभिषेक एवं आरती के कार्यक्रम होंगे,४ अगस्त को महासंघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सोशल साइट पर राम मंदिर निर्माण के लिए बधाइयां देंगे एवं सायंकाल मंदिर आंदोलन में प्राण न्योछावर करने वाले साधु संतों एवं कारसेवकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा। 4 अगस्त को प्रातः भगवा ध्वज का वितरण होगा। दोपहर 12 से 12:30 बजे तक अयोध्या की ओर मुंह करके अपने आप को मानसिक रूप से शिला पूजन महोत्सव में उपस्थित होने का एहसास करते हुए शुभकामना प्रेषित करेंगे। 6 अगस्त को सभी जिला इकाइयों व प्रकोष्ठों द्वारा अपने-अपने लेटर पैड पर श्री राम मंदिर निर्माण हेतु किए जा रहे प्रयास पर प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज को बधाई व धन्यवाद पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित करेंगे।।
उपरोक्त समस्त कार्यक्रम पूरे प्रदेश में समस्त जिला कमेटियों, शहर कमेटियों,मातृशक्ति एवं सभी प्रकोष्ठों के सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उत्साह के साथ आयोजित करेंगे,,उपरोक्त जानकारी जिला अध्यक्ष डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,जिला महासचिव सचिन पांडे,,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी द्वारा प्रेषित की जा रही है।।
-
Uttar Pradesh2 years ago
जौनपुर : मुंगरा बादशाहपुर पुलिस को मिली सफलता,लूट व चोरी का आरोपी गिरफ्तार
-
LUCKNOW3 years ago
Anticipatory bail: आपातकाल में खत्म की गई अग्रिम जमानत व्यवस्था होगी बहाल
-
Uttar Pradesh2 years ago
जौनपुर : लुटेरों का गिरोह सरगना समेत मुठभेड़ में गिरफ्तार
-
Uncategorised2 years ago
वारणसी,हेरिटेज हॉस्पिटल पर दो करोड़ का जुर्माना
-
Uttar Pradesh3 years ago
रिटर्न फाइल करने में गलत सूचना पर कर अपवंचना का 200 फीसद जुर्माना
-
Uncategorised2 years ago
मुंबई,भोर भ्रमण समिति ने किया पं.लल्लन तिवारी का अभिनंदन
-
Uncategorised2 years ago
मुंबई,शिक्षामंत्री आशीष शेलार ने जीता विद्यार्थियों का दिल
-
shamli2 years ago
शामली में आखिर क्यों महिला के साथ मारपीट की गई