LOCAL NEWS
ये हैं पांच महिलाएं जिन्होंने बदल दिया तीन तलाक का इतिहास
शायरा बानो
उत्तराखंड की रहने वाली शायरा बानो ने मुस्लिम समुदाय में तीन तलाक, निकाह हलाला और बहु-विवाह के प्रचलन को असंवैधानिक घोषित किए जाने की मांग की थी। शायरा बानों की कहानी त्रासदियों से भरी है। शायरा को उसके पति रिजवान ने तीन तलाक देकर घर से बेदखल कर दिया था। शायरा ने बताया कि उसका छह बार गर्भपात कराया गया। उसके दो बच्चे हैं जिन्हें पति ने अपने पास रख लिया। शायरा का कहना है कि वह अपने बच्चों को साथ रखना चाहती है। शायरा ने मुस्लिम पर्सनल लॉ एप्लीकेशन कानून,1936 की धारा-दो की संवैधानिकता को चुनौती दी थी।
आफरीन रहमान
जयपुर की रहने वाली आफरीन भी तीन तलाक का शिकार हुई उन महिलाओं में से हैं जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। आफरीन ने बताया कि इंदौर में रहने वाले उसके पति ने स्पीड पोस्ट के जरिए उसे तलाक का पत्र भेजा था। आफरीन ने बताया कि मेट्रीमोनियल साइट के जरिए उन लोगों का रिश्ता तय हुआ था। शादी के बाद उसे दहेज के लिए तंग किया जाने लगा। जब ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं हुई तो स्पीड पोस्ट पर तलाक भेजकर उससे छुटकारा पा लिया गया।
इशरत जहां:
पश्चिम बंगाल के हावड़ा की रहने वाली इशरत को उसके पति ने दुबई से फोन पर तलाक दे दिया था। इतना ही नहीं उसके पति ने चारों बच्चों को उससे छीन लिया। इसके बाद पति ने दूसरी शादी कर ली और उसे यूं ही बेसहारा छोड़ दिया। इशरत ने याचिका दायर कर तीन तलाक को असंवैधानिक और मुस्लिम महिलाओं के गौरवपूर्ण जीवन जीने के अधिकार का उल्लंघन बताया था।
पढ़ें- रक्षाबंधन पर मुस्लिम बहनों को मोदी सरकार ने दिया ‘शादी शगुन’ का तोहफा
आतिया साबरी
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली आतिया के पति ने साल 2016 में एक कागज पर तीन तलाक लिखकर उससे रिश्ता तोड़ लिया था। साल 2012 में दोनों की शादी हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं। आतिया का आरोप है कि दो बेटी होने से उसके पति और ससुर नाराज थे। ससुरालवाले आतिया को घर से निकालना चाहते थे। उसे जहर खिलाकर मारने की भी कोशिश की गई थी।
गुलशन परवीन:
उत्तर प्रदेश के रामपुर की रहने वाली गुलशन को उसके पति ने नोएडा से दस रुपये के स्टांप पेपर पर लिखकर तलाकनामा भेज दिया था। पति नोएडा में काम करता था। गुलशन की शादी 2013 में हुई थी। गुलशना का आरोप है कि पति शुरू से ही उसे पसंद नहीं करता था, इसीलिए बिना किसी बात के तीन साल बाद अचानक स्टांप पेपर पर तीन तलाक लिखकर भेज दिया। उसका दो साल का बेटा है।
Kushi Nagar
लोकल मंडी में सब्जियों को देखते ही ताख पर सभी नियम रखते हुए झुंड में घुसी जनता,

कुशीनगर
लोकल मंडी में सब्जियों को देखते ही ताख पर सभी नियम रखते हुए झुंड में घुसी जनता,
कुशीनगर/अहिरौली
मंडल चीफ बयूरो विनय तिवारी की रिपोर्ट,
अहिरौली थाना छेत्र अंतर्गत सिंदुरिया बाजार में सुबह 6 बजे मंडी में प्रशासन के मना करने के बावजूद।लोकल सब्जी विक्रेताओं ने जैसे ही मंडी में गिराई बोरियां देखते ही देखते मधुमखी की झुंड की तरह जनता,जिनसे नित्य प्रशासन,सरकार निवेदन कर रही कि आप घरों में रहे।सभी सुविधा आपको डोर टू डोर उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है।
इन सूचनाओ,निवेदन को भी दर किनार करते हुए यही पढ़ी लिखी जनता सभी नियमो को दिखा रही ठेंगा।
और दे रही निमंत्रण क्रोना जैसे गम्भीर महामारी को।

Gorakhpur
एस पी नार्थ अमित कुमार पांडेय व थाना प्रभारी ने दलबल के साथ किया फ्लैग मार्च पिपराईच,

एस पी नार्थ अमित कुमार पांडेय व थाना प्रभारी ने दलबल के साथ किया फ्लैग मार्च पिपराईच,
गोरखपुर,
मंडल चीफ बयूरो विनय तिवारी की रिपोर्ट,
गोरखपुर/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार जहाँ नागरिकता संशोधन बिल का एक तरफ देश भर में विरोध चल रहा है तो वही कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आज पिपराईच थाने के क्षेत्र में एस पी नार्थ व थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह अपने हल्का प्रभारी और कांस्टेबलों के साथ पिपराईच के पूरे कस्बे में लोगो को एहसास दिलाने हेतु किया फ्लैग मार्च किया।
Gorakhpur
दैनिक समाचार पत्र निर्वाण् टाइम्स भटहट कार्यालय का विशिष्ठ अतिथि यातायात ट्रैफिक टीआई, सुनील सिंघाल जी ने फीता काटकर किया कार्यालय का उदघाटन,

गोरखपुर/भटहट,
दैनिक समाचार पत्र निर्वाण् टाइम्स भटहट कार्यालय का विशिष्ठ अतिथि यातायात ट्रैफिक टीआई, सुनील सिंघाल जी ने फीता काटकर किया कार्यालय का उदघाटन।
पंकज मोदनवाल की विशेष रिपोर्ट,
भटहट में निर्वाण टाइम्स हिंदी दैनिक समाचार पत्र गोरखपुर के मंडलीय कार्यालय का उदघाटन फीता काटकर व दीप जला कर मुख्य अतिथि टैफिक टीआई गोरखपुर सुनील सिन्हाल ने किया । विशिष्ट अतिथि भटहट चौकी प्रभारी विनोद सिंह जी रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित दैनिक जागरण के पत्रकार हरिकृष्ण पांडेय ने कहा कि पत्रकार बन्धुओं में सँगठिक न होने के कारण पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है। किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न हो रहा है तो बिना भेदभाव के सभी लोगो को सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्यापार मण्डल अध्यक्ष सुनील मोदनवाल ने कहा कि मीडिया के लोगो को लोग समाज का चौथा स्तम्भ कहते है लेकिन मैं तो कहता हू मीडिया समाज का चौथा नही पहला होना चाहिए। कार्यक्रम को भाजपा की मीडिया प्रभारी रानी मिश्रा , दिब्य चिराग एजुकेशनल की प्रबन्धक सपना पाण्डेय ,प्रसार भारती महिला प्रकोष्ठ गोरखपुर की अध्यक्ष मीनाक्षी राय,रूपेश बर्मा संपादक, एडवोकेट भानु तिवारी, सीएम त्रिपाठी ने भी किया सम्बोधित। कार्यक्रम में भटहट चिकित्सा प्रभारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को निर्वाण टाइम्स की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ निर्वाण टाइम्स के मण्डल ब्यूरो चीफ विनय त्रिपाठी को भी हिंदुस्तान के पत्रकार व रूपेश बर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का पूरा संचालन काव्य, शिरोमणि दुबे के द्वारा हुआ संचालित। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आये हुए अतिथियों ने धन्यवाद देते हुए आगे बढ़ने पूरी टीम को दिया अपना आशीष। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडल चीफ ब्युरो विनय त्रिपाठी, पंकज मोदनवाल रिपोर्टर भटहट, संजीव जायसवाल (जिला अपराध संवाददाता) रामनवमी साहनी, नन्हे लाल , जितेन्द्र कुमार ,राजेश कुमार शिलानकुर , हिमांशू श्रीवास्तव के साथ पूरी निर्वाण् टाइम्स के मंडलीय पत्रकारों ने दिया अपना योगदान।
-
Uttar Pradesh2 years ago
जौनपुर : मुंगरा बादशाहपुर पुलिस को मिली सफलता,लूट व चोरी का आरोपी गिरफ्तार
-
LUCKNOW3 years ago
Anticipatory bail: आपातकाल में खत्म की गई अग्रिम जमानत व्यवस्था होगी बहाल
-
Uttar Pradesh2 years ago
जौनपुर : लुटेरों का गिरोह सरगना समेत मुठभेड़ में गिरफ्तार
-
Uncategorised2 years ago
वारणसी,हेरिटेज हॉस्पिटल पर दो करोड़ का जुर्माना
-
Uttar Pradesh3 years ago
रिटर्न फाइल करने में गलत सूचना पर कर अपवंचना का 200 फीसद जुर्माना
-
Uncategorised2 years ago
मुंबई,भोर भ्रमण समिति ने किया पं.लल्लन तिवारी का अभिनंदन
-
Uncategorised2 years ago
मुंबई,शिक्षामंत्री आशीष शेलार ने जीता विद्यार्थियों का दिल
-
shamli2 years ago
शामली में आखिर क्यों महिला के साथ मारपीट की गई