Uncategorised
आज होगी भारत-अफगानिस्तान के बीच रणनीतिक बैठक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पिछले दिनों अफगानिस्तान को लेकर यूएस की नई पॉलिसी का ऐलान किया गया था और भारत से अपील करते हुए कहा था कि वह अफगानिस्तान के मुद्दे पर अमेरिका की मदद करे। ट्रंप की इस अपील के बाद भारत ने अफगानिस्तान की तरफ मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।
इससे पहले अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी रविवार को अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत भारत पहुंचे। खबरों के मुताबिक रब्बानी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी करेंगे।
इस मौके पर सलाहुद्दीन रब्बानी भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ भारत और अफगानिस्तान की रणनीतिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में दोनों देशों के नेताओं के बीच अफगानिस्तान में सुरक्षा की स्थिति जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
अफगानिस्तान को लेकर अमेरिका की रणनीति पर बोलते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हम भारत के साथ एक गहरी रणनीतिक साझेदारी विकसित करेंगे, लेकिन हम भारत से उम्मीद करते हैं कि वो अफगानिस्तान मुद्दे पर हमारी पहले से ज्यादा मदद करेंगे। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार में भारत ने अरबों डॉलर्स की कमाई की है, लेकिन अमेरिका चाहता है कि अफगानिस्तान को लेकर भारत उसकी मदद करने के लिए आगे आए।
डोनाल्ड ट्रंप की अफगान नीति पर बोलते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत, आतंकवादियों को पनाह देने वाले और सीमा पार से सहयोग मुहैया कराए जाने के मुद्दों से निपटने की अमेरिकी राष्ट्रपति की नई पॉलिसी का स्वागत करता है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि लाने के लिए वहां की सरकार और लोगों की सहायता करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
Uncategorised
सांसद कैसरगंज की अध्यक्षता में दिशा की बैठक 10 अगस्त को
बहराइच (संदीप त्रिवेदी): जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में 10 अगस्त 2020 को मध्यान्ह 12.00 बजे से विकास भवन सभागार बहराइच में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए सांसद कैसरगंज द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की गयी है कि बैठक में स्वयं प्रतिभाग करें एवं अपने किसी प्रतिनिधि/सहयोगी को न भेजें।
Uncategorised
बार्डर पर तैनात एस.एस.बी जवान पर खाद तस्करों ने बोला हमला, हालत गंभीर

“गश्त के दौरान हुआ हमला”
महराजगंज/ नौतनवां (गुड्डू गुप्ता)।जनपद महाराजगंज के नौतनवां तहसील क्षेत्र के सीमा से सटे बरगदवा थाना क्षेत्र के चकरार गांव के पास शुक्रवार को गश्त कर रहे एस.एस.बी जवान अमरेन्द्र पांडेय पर खाद लेकर नेपाल जा रहे तस्करों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल जवान को तस्कर खींचकर नेपाल ले जा रहे थे। तभी भारतीय क्षेत्र के ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। ग्रामीणों को आता देख तस्कर एस.एस.बी जवान को छोड़कर नेपाल भाग गए।
जानकारी के लिए बता दें इन दिनों नेपाल के खुले नाके बरगदवा बॉर्डर पर तस्करों के दबंगई का आलम यह है की वह अपने कार्य को करते समय किसी भी अधिकारी कर्मचारी को कुछ नहीं समझते बल्कि अपने कारोबार को खुलेआम डंके की चोट से करने का कार्य भी कर रहे हैं। जिसका अद्भुत नजारा है कि गश्त कर रहे एस.एस.बी जवान अमरेन्द्र पांडेय पर खाद तस्करों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार एस.एस.बी जवान ने तस्करों को रोक कर तस्करी के सामान को अपने कब्जे में लेना चाहा कि अचानक उन तस्करों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। और इतना ही नहीं घायल जवान को तस्कर खींचकर नेपाल ले जा रहे थे। तभी भारतीय क्षेत्र के ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। ग्रामीणों को आता देख तस्कर एस.एस.बी जवान को छोड़कर नेपाल भाग गए। गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
Uncategorised
मुर्गा से भरी डीसीएम पलटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल

पीलीभीत (प्रदीप कुमार वर्मा)।पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में आज सुबह बुधवार 6:00 बजे पीलीभीत की तरफ से आ रही एक डीसीएम जो खुटार की तरफ से जा रही थी। जानकारी के अनुसार डीसीएम UP 31T6788 टनकपुर (उत्तराखंड) से मुर्गों को लेकर पलिया लखीमपुर खीरी को जा रही थी। जैसे ही डीसीएम गढ़वा पहुंची,
रास्ते में ड्राइवर को नींद आने के कारण असम हाईवे के कजरी के पास गड्ढे में जा गिरी।
दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी राहगीरों के द्वारा दुर्घटना की जानकारी गढ़वा चौकी पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल 108 को कॉल करके मौके पर बुलाया गया गढ़वा चौकी इंचार्ज राकेश कुमार वर्मा ने तत्काल 108 की मदद से खुटार जनपद शाहजहांपुर सीएचसी भिजवाया गया।
घायलों को निकलवाने में चौकी इंचार्ज गढ़वा खेड़ा राकेश कुमार वर्मा हेड कांस्टेबल महावीर सिंह कांस्टेबल नसीम का विशेष योगदान रहा है और थाना अध्यक्ष द्वारा भी मौके पर पहुंचकर गाड़ी मालिक के आने तक मौके पर इंतजार किया और डीसीएम गाड़ी को मयमाल के मालिक को सुपुर्दगी में दे दी।
-
Uttar Pradesh2 years ago
जौनपुर : मुंगरा बादशाहपुर पुलिस को मिली सफलता,लूट व चोरी का आरोपी गिरफ्तार
-
LUCKNOW3 years ago
Anticipatory bail: आपातकाल में खत्म की गई अग्रिम जमानत व्यवस्था होगी बहाल
-
Uttar Pradesh2 years ago
जौनपुर : लुटेरों का गिरोह सरगना समेत मुठभेड़ में गिरफ्तार
-
Uncategorised2 years ago
वारणसी,हेरिटेज हॉस्पिटल पर दो करोड़ का जुर्माना
-
Uttar Pradesh3 years ago
रिटर्न फाइल करने में गलत सूचना पर कर अपवंचना का 200 फीसद जुर्माना
-
Uncategorised2 years ago
मुंबई,भोर भ्रमण समिति ने किया पं.लल्लन तिवारी का अभिनंदन
-
Uncategorised2 years ago
मुंबई,शिक्षामंत्री आशीष शेलार ने जीता विद्यार्थियों का दिल
-
shamli2 years ago
शामली में आखिर क्यों महिला के साथ मारपीट की गई