Uttar Pradesh
President of India in Lucknow UP
Uttar Pradesh
नेहरू युवा मण्डल बरडा़ड के द्वारा लोगो को हाथ सेनिटाईज़ करने का बताया गया तरीका

महराजगंज(शिरोमणी दुबे)।नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज (उ० प्र) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज के जिला युवा समन्वक सुश्री सीमा पाण्डेय महोदया और धानी ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक (एन०वाई०वी), दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव के दिशानिर्देशन में आज धानी ब्लाक के बरड़ाड ग्राम सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथ सेनिटाईज़ करने का तरीका बताया गया और लोगो को जागरूक किया गया कि बाहर से घर आने पर सबसे पहले हाथ को सेनिटाईज़ करे या साबुन से हाथ को अच्छी तरह धुले जिसमें युवा मण्डल के लोग उपस्थित रहे।
Uttar Pradesh
मंदिर के सामने सार्वजनिक शौचालय निर्माण करने पर बिरोध

“मुख्यमंत्री को लिखा पत्र”
महाराजगंज/ पुरंदरपुर (रमेश यादव)।पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर के सामने सार्वजनिक शौचालय निर्माण करने का आरोप मुख्यमंत्री को लिखा पत्र। बताते चलें कि पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मदमरहा ककटही टोला चौतरवा निवासी ओमहरि उर्फ राजेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय रामउग्रह ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को लिखित शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि हम प्रार्थीगण के खेत में एक एक शिव मंदिर है जो लगभग 25 वर्ष पुराना है उक्त मंदिर का देखभाल हम स्वयं करते हैं और हमारे गांव के ही ग्राम प्रधान नजरे आलम ने मंदिर के ठीक सामने ही सरकारी सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराने के लिए पैमाइश कराया है जो कि किसी तरह से हिंदू धर्म के अनुसार उचित नहीं है। शौचालय ही निर्माण करना है तो अन्य किसी भी स्थान पर सीमांकन करके निर्माण कराया जाए।
शिव मंदिर के सामने सार्वजनिक शौचालय बनवाना क्या धर्म के नीति के अनुसार ठीक हैं एवं धार्मिक उन्माद फैलाने की पूरी आशंका जताई जा रहीं हैं। गांव में बहुतायत बंजर की जमीनें हैं जिसमें सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराया जाए। इस संबंध में उक्त ग्राम सभा के ग्राम प्रधान नजरें आलम ने बताया कि ग्रामीण काफी सक्रिय थे और वहां के कुछ अराजक तत्वों द्वारा धार्मिक उन्माद जैसी घटनाओं का भयवाहक रूप देना चाहते थे इसलिए हमने सार्वजनिक शौचालय को शिव मंदिर के सामने से निर्माण पर रोक लगा दिया। गांव के ही चिन्हित भूमि पर निर्माण कराया जाएगा।
Deoria
सदर विधायक के निधन पर जताया शोक

बैतालपुर/देवरिया। विकास खण्ड के मुण्डेरा तिवारी में सदर विधायक जनमेजय सिंह के निधन को लेकर हियुवा कार्यकर्ताओं ने शोक सभा का आयोजन किया। इस दौरान दो मिनट मौन व्रत रख सदर विधायक स्व. सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।
हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री घनश्याम मणि की अध्यक्षता में मुण्डेरा स्थित मन्दिर प्रांगण में कार्यकर्ताओं ने बैठक कर सदर विधायक स्व. जन्मेजय सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा को सम्बोधित करते हुए घनश्याम मणि ने कहा कि सदर विधायक रहे हमारे अभिभावक तुल्य थे। वो हमेशा अपनत्व की भाषा का ही प्रयोग करते थे। उनकी कमी की भरपाई नही की जा सकती है। भगवान उनके परिवार के सभी सदस्यों को सबल और धैर्यता प्रदान करें। इस अवसर पर अजय मणि, चंदन मणि, अखिलेश्वर मणि, मनीष यादव, दीपक सिंह, साहिल सिंह, रवि यादव, संदीप यादव, प्रिंस सिंह, नागेंद्र सिंह, रिशु पटेल, मुकेश राजभर, बिट्टू मणि, टिंकू मणि, सत्येंद्र सिंह, विशाल गौड़, दुलारे शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
-
Uttar Pradesh2 years ago
जौनपुर : मुंगरा बादशाहपुर पुलिस को मिली सफलता,लूट व चोरी का आरोपी गिरफ्तार
-
LUCKNOW3 years ago
Anticipatory bail: आपातकाल में खत्म की गई अग्रिम जमानत व्यवस्था होगी बहाल
-
Uttar Pradesh2 years ago
जौनपुर : लुटेरों का गिरोह सरगना समेत मुठभेड़ में गिरफ्तार
-
Uncategorised2 years ago
वारणसी,हेरिटेज हॉस्पिटल पर दो करोड़ का जुर्माना
-
Uttar Pradesh3 years ago
रिटर्न फाइल करने में गलत सूचना पर कर अपवंचना का 200 फीसद जुर्माना
-
Uncategorised2 years ago
मुंबई,भोर भ्रमण समिति ने किया पं.लल्लन तिवारी का अभिनंदन
-
Uncategorised2 years ago
मुंबई,शिक्षामंत्री आशीष शेलार ने जीता विद्यार्थियों का दिल
-
shamli3 years ago
शामली में आखिर क्यों महिला के साथ मारपीट की गई