LUCKNOW
UN के मंच से सुषमा ने उठाए ये 10 मुद्दे
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72वें सत्र के संबोधन में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निशाने पर पाकिस्तान के अलावा चीन और अमेरिका भी रहे. सुषमा स्वराज ने अपनी बात की शुरुआत तो पीएम मोदी द्वारा उठाए गए विकास कार्यों को बताने से की, लेकिन आतंकवाद के मसले पर आते-आते विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की जमकर क्लास लगानी शुरू कर दी. सुषमा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र जिन समस्याओं का समाधान तलाश रहा है उनमें आतंकवाद सबसे ऊपर है.
सुषमा सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य चीन का परोक्ष रूप से हवाला दे रही थीं जिसने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने के भारत के प्रयास को बार-बार अवरुद्ध करने का काम किया है. सुषमा स्वराज ने कहा, ‘मैं इस सभा से आग्रह करना चाहूंगी कि इस बुराई को आत्म-पराजय और निरर्थक अंतर के साथ देखना बंद किया जाए, बुराई तो बुराई होती है. आइए स्वीकार करें कि आतंकवाद मानवता के अस्तित्व के लिए खतरा है. इस निर्मम हिंसा को कोई किसी तरह से उचित नहीं ठहरा सकता.’
पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की ओर से शांति और मित्रता की बुनियाद पर विदेश नीति तामीर किए जाने के अब्बासी के दावे पर सुषमा ने कहा कि वह नहीं जानतीं कि जिन्ना ने किन सिद्धांतों की पैरवी की थीं, लेकिन इतना जरूर कह सकती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदभार संभालने के बाद शांति और दोस्ती का हाथ बढ़ाया. सुषमा ने कहा, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यह जवाब देना चाहिए कि आपके देश ने इस प्रस्ताव को क्यों ठुकराया.’
यूएनजीए में अपने पिछले वर्ष के भाषण का जिक्र करते हुए सुषमा ने कहा कि उन्होंने जलवायु परिवर्तन को अपने अस्तित्व के लिए बड़ा खतरा बताया था. विदेश मंत्री ने कहा, ‘भारत कह चुका है कि वह पेरिस समझौते के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. यह ऐसा इसलिए नहीं है कि हम किसी ताकत से डरे हुए हैं, किसी दोस्त या दुश्मन से प्रभावित हैं या किसी लालच के वश में ऐसा कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि यह हमारे पांच हजार वर्षों के दर्शन का परिणाम है.
सुषमा ने कहा, ‘जब हम विश्व शांति की बात करते हैं तो हमारा मतलब न केवल मनुष्यों के बीच शांति की बात होती है, बल्कि प्रकृति के साथ शांति की भी बात होती है. हम समझते हैं कि मनुष्य का स्वभाव कई बार प्रकृति के प्रतिकूल होता है, लेकिन जब मनुष्य का स्वभाव गलत दिशा में जा रहा हो तो हमें इसमें बदलाव लाना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘जब हम प्रकृति को अपने लालच से कष्ट पहुंचाते हैं, तो कई बार वह विस्फोटक रूप धारण कर लेती है. हमें प्रकृति के परिणामों, चक्रों और नवीन परिवर्तन के साथ रहना सीखना चाहिए.’ सुषमा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों के लिए टेक्स्ट आधारित वार्ता पर जल्द शुरुआत करने का आह्वान किया. सुषमा बोलीं- सुरक्षा परिषद के सुधार एवं विस्तार पर टेक्स्ट आधारित वार्ता पर प्रयास गत सत्र में शुरू किया गया था. 160 से अधिक देशों ने इस प्रयास के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया था. अगर हम गंभीर हैं, तब कम से कम हम यह कर सकते हैं कि हम एक ऐसा टेक्स्ट तैयार करें जो वार्ता के लिए आधार हो सके.’ उन्होंने कहा कि अगर यह होता है तो यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी. उन्होंने कहा, ‘हमें संयुक्त राष्ट्र के नये महासचिव से बहुत अधिक उम्मीदें हैसुषमा ने संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से इसी साल अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक संधि को लेकर समझौते पर पहुंचने के लिये नई प्रतिबद्धता दिखाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यद्यपि भारत ने 1996 में भी अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक संधि (सीसीआईटी) का प्रस्ताव दिया था लेकिन दो दशक बाद भी संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद की परिभाषा पर सहमत नहीं हो सका है. उन्होंने कहा, ‘हम भयानक और यहां तक कि दर्दनाक आतंकवाद के सबसे पुराने पीड़ित हैं. जब हमने इस समस्या के बारे में बोलना शुरू किया तो दुनिया की कई बड़ी शक्तियों ने इसे कानून व्यवस्था का मुद्दा बताकर खारिज कर दिया. अब वे इसे बेहतर तरीके से जानते हैं. सवाल है कि हम इस बारे में क्या करें.’
आतंकवाद पर अपनी बात रखती हुईं सुषमा ने कहा, ‘हम सबको आत्ममंथन करना चाहिये और खुद से पूछना चाहिए कि क्या हमारी चर्चा, जो कार्रवाई हम करते हैं कहीं से भी उसके करीब है. हम इस बुराई की निंदा करते हैं और अपने सभी बयानों में इससे लड़ने का संकल्प जताते हैं. सच्चाई यह है कि ये सिर्फ दस्तूर बन गए हैं.’ उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि जब हमें इस शत्रु से लड़ने और उसका नाश करने की जरूरत है तो कुछ का स्वहित उन्हें दोहरेपन की ओर ले जाता है.
भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आगाह किया कि समुद्री सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं और परमाणु प्रसार को लेकर फिर से खतरनाक खबरें सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा, ‘कुछ उकसावे वाले और उत्तेजक मिले-जुले कारणों से लोग अपने परंपरागत गृह क्षेत्र की मनोवैज्ञानिक, सांस्कृतिक और आर्थिक सहूलियत छोड़ रहे हैं और दूसरे देश में शरण मांग रहे हैं जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचैनी का माहौल बनता है. विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया की आबादी का बड़ा हिस्सा आज भी भूख और गरीबी का शिकार है. युवा उम्मीद खो रहे हैं क्योंकि वे बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं, ऐतिहासिक रूप से भेदभाव की शिकार हैं और वे लैंगिक सशक्तीकरण की मांग कर रही हैं.
LUCKNOW
आखिरकार घर सुल्तानपुर फाउंडेशन के प्रयासों ने बेगमपुरा ट्रेन का डायवर्जन कैंसल कराया, सुल्तानपुर वासियो में ख़ुशी की लहर

लखनऊ। बेगमपुरा ट्रेन जो कि सुल्तानपुर से होकर गुजरती रही है जिसका किसी कारण वश डायवर्जन कर दिया गया था जिसके बाद घर सुल्तानपुर फाउंडेशन ने लड़ाई छेड़ी और मेनका गांधी को पत्र ईमेल किया साथ ही लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी का भी प्रयास सराहनीय रहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भी ज्ञापन दिया गया, इससे पहले सांसद प्रतिनिधि ने भी कहा ट्रेन सुल्तानपुर होकर ही जाएगी, घर सुल्तानपुर फाउंडेशन द्वारा ट्विटर पर
#सुलतानपुर_चाहे_अपनी_बेगमपुरा
#WeWantOurBegumpura द्वारा प्रयास किया गया जो कि सुल्तानपुर वासियो द्वारा खूब रीट्वीट भी किया गया जिसको देखते हुए मेनका गाँधी ने संज्ञान में लिया और रेलवे कर्मचारियों से बात-चीत कर डायवर्जन को रुकवाया और मेल के माध्यम से घर सुल्तानपुर फाउंडेशन को जवाब दिया कि ट्रेन डायवर्जन कैंसिल हो गया है।
LUCKNOW
मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबियात अचानक बिगड़ गई है। उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की निगानी कर रही है। मेदांता के डॉक्टरों के मुताबिक, मुलायम सिंह की हालत फिलहाल ठीक है। मालूम हो कि मुलायम सिंह को तकरीबन एक महीने पहले पहले भी मेदांता में भर्ती कराया गया था। उस वक्त उन्हें पेट से संबंधित कुछ समस्या थी।
मेदांता के डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव गुरुवार रात से अस्पताल में एडमिट किया गया है।
उनका पेट से संबंधित मामले में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी तबियत फिलहाल ठीक है। पेट में कुछ समस्या होने पर उन्हें मेदांता अस्पताल लाया गया है। राकेश कपूर के मुताबिक, मुलायम को यूरिनल इंफेक्शन की भी शिकायत है। उनका कोरोना टेस्ट कराया गया है जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
हाल ही में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और वर्तमान संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपना जन्मदिन मनाया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच मुलायम सिंह ने 81 किलो का लड्डू केक काटा था। इस मौके पर सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंच पर मौजूद थे। मुलायम सिंह के जन्मदिवस पर उनके सैफई स्थित घर से लेकर लखनऊ तक कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
इस मौके पर मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि आप सब कई वर्षों से मेरा जन्मदिन मना रहे हैं। अब जरूरी है कि कार्यकर्ताओं का जन्मदिन मनाया जाए। उन्होंने कहा था कि आप अपने क्षेत्र के कार्यकर्ता का जन्मदिन मनाएं और मुझे बुलाएं। उन्होंने कहा था कि देश में कई समस्याएं हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, इसलिए हमेशा ही अन्याय के खिलाफ लड़ें। गरीब और किसानों के लिए संघर्ष करें। यही समाजवाद है। मुलायम ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी पर उनका आभार जताया था।
LUCKNOW
मुख्यमंत्री के संदेश से,प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देश पर विश्व हिंदू महासंघ पूरे प्रदेश में करेगा छह दिवसीय कार्यक्रम
लखनऊ(विनोद पाठक)।प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति जी के आवाहन पर ५ अगस्त को अयोध्या में होने वाले श्री राम जन्मभूमि शिला पूजन महोत्सव के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ छह दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करेगा। जिसके प्रथम दिन १ अगस्त को सुंदरकांड का पाठ होगा,२ अगस्त को आल्हा सम्राट फौजदार सिंह के गीतों के साथ महफिल सजेगी,३ अगस्त श्रावणी पूर्णिमा के दिन भगवान शिव की पूजा,अर्चना,रुद्राभिषेक एवं आरती के कार्यक्रम होंगे,४ अगस्त को महासंघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सोशल साइट पर राम मंदिर निर्माण के लिए बधाइयां देंगे एवं सायंकाल मंदिर आंदोलन में प्राण न्योछावर करने वाले साधु संतों एवं कारसेवकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा। 4 अगस्त को प्रातः भगवा ध्वज का वितरण होगा। दोपहर 12 से 12:30 बजे तक अयोध्या की ओर मुंह करके अपने आप को मानसिक रूप से शिला पूजन महोत्सव में उपस्थित होने का एहसास करते हुए शुभकामना प्रेषित करेंगे। 6 अगस्त को सभी जिला इकाइयों व प्रकोष्ठों द्वारा अपने-अपने लेटर पैड पर श्री राम मंदिर निर्माण हेतु किए जा रहे प्रयास पर प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज को बधाई व धन्यवाद पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित करेंगे।।
उपरोक्त समस्त कार्यक्रम पूरे प्रदेश में समस्त जिला कमेटियों, शहर कमेटियों,मातृशक्ति एवं सभी प्रकोष्ठों के सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उत्साह के साथ आयोजित करेंगे,,उपरोक्त जानकारी जिला अध्यक्ष डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,जिला महासचिव सचिन पांडे,,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी द्वारा प्रेषित की जा रही है।।
-
Uttar Pradesh2 years ago
जौनपुर : मुंगरा बादशाहपुर पुलिस को मिली सफलता,लूट व चोरी का आरोपी गिरफ्तार
-
LUCKNOW3 years ago
Anticipatory bail: आपातकाल में खत्म की गई अग्रिम जमानत व्यवस्था होगी बहाल
-
Uttar Pradesh2 years ago
जौनपुर : लुटेरों का गिरोह सरगना समेत मुठभेड़ में गिरफ्तार
-
Uncategorised2 years ago
वारणसी,हेरिटेज हॉस्पिटल पर दो करोड़ का जुर्माना
-
Uttar Pradesh3 years ago
रिटर्न फाइल करने में गलत सूचना पर कर अपवंचना का 200 फीसद जुर्माना
-
Uncategorised2 years ago
मुंबई,भोर भ्रमण समिति ने किया पं.लल्लन तिवारी का अभिनंदन
-
Uncategorised2 years ago
मुंबई,शिक्षामंत्री आशीष शेलार ने जीता विद्यार्थियों का दिल
-
shamli2 years ago
शामली में आखिर क्यों महिला के साथ मारपीट की गई